4 बेस्ट फेसपैक  you can try at home

Ayurvedic Gyan

मुलतानी मिट्टी का फेसपैक - Multani Mitti Face Pack

01

बेसन और हल्दी का फेसपैक

02

बेसन और हल्दी का फेसपैक

बेसन और हल्दी का फेसपैक बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन और दो चुटकी हल्दी लें। इन दोनों को गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिन में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।

चंदन फेसपैक - Chandan Face Pack

चंदन त्वचा के लिए वरदान है। इसलिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिक्स करके पैक बना लें। इस पैक को 10 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें। यह पैक चेहरे का ऑयल हटाकर आपको ग्लोइंग स्किन देगा।

दही- बेसन का फेसपैक

04

दही- बेसन का फेसपैक

एक बोल में दो चम्मच दही निकाल लें। अब इसमें एक चम्मच बेसन मिला लें। दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसका क्रीमी पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब इसको चेहरे और गर्दन पर लगाना है। ध्यान रखें कि जब भी इसे चेहरे पर लगाएं तो इसकी पतली लेयर ही लगाएं। 

Watch next