गुलाब जल से चेहरे को सुंदर कैसे बनाएं 2021| Gulab Jal se Chehare ko Sunder kaise banaye?

क्या आप अपनी त्वचासे खुश नहीं हैं? क्या आपके स्किन काग्लो खो गया है? तो अब आप कोकॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को बाय कहनेऔर नेचुरल चीजों को अपनाने कावक्त आ गया है. ऐसे में स्किन केलिए रोज़ वॉटर यानीकि गुलाब जल से बेहतरकोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता. बात सब को येपता ही है कीजब फूलों की बात कीजाती है , तो गुलाबका जिक्र किए बिना कैसेरहा जा सकता है।इसी गुलाब से बनने वालेगुलाब जल की चर्चाभी कुछ कम नहींहैं। भारतीय परंपरा में गुलाब जलका उपयोग न सिर्फ धार्मिकअनुष्ठानों में, बल्कि त्वचाको प्राकृतिक रूप से निखारनेके लिए भी पौराणिककाल से हो रहाहै। सुंदरता को निखारने केलिए सदियों से गुलाब जलका इस्तेमाल होता आया है. खास बात यह हैकि किसी भी स्किनटाइप के लिए यहएकदम पर्फेक्ट है. यही नहींइसे फेस पैक, स्क्रबऔर स्किन टोनर में मिलाकरभी इस्तेमाल किया जा सकताहै.

यहां पर हम आपकोऐसे 5 कारण बता रहेहैं जिनसे साफ हो जाएगाकि गुलाब जल बेस्ट स्किनक्लिंजर है:

1. PH लेवल को बैलेंसर करे

त्वचा की देखभाल करतेवक्त PH लेवल पर भीध्यान देना जरूरी है. प्रदूषण और सूरज कीयूवी किरणों की वजह सेत्वचा पर बुर असरपड़ता है. नतीजतन त्वचाकई समस्याओं से जूझने लगतीहै. ऐसे में गुलाबजलPH लेवल को बैलेंसकरने के साथ हीत्वचा को तरोताजा भीबनाता है.

 2. एस्ट्रिन्जेंटकी तरह काम करताहै

गुलाब जल एस्ट्रिन्जेंट कीतरह काम करता है. यही वजह है किजब आप इसे त्वचापर लगाते हैं तो यहआपके चेहरे से धूल हटादेता है. साथ हीपोर और त्वचा मेंकसाव भी आ जाताहै.

3. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

गुलाब जल में भरपूरमात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाएजाते हैं. इसलिए एंटी-एजिंग के तौर परइसका इस्तेमाल किया जाता है. एंटीऑक्सीडेंट स्किन टिश्यू को रिपेयर करतेहैं और अंदर सेउसे मजबूती देते हैं. नतीजतनझुर्रियां और बारीक रेखाएंत्वचा से भाग जातीहैं |

4. स्किन करे हाइड्रेट

गुलाब जल त्वचा कोअंदर से हाइड्रेट करतेहुए उसे तरोताजा करदेता है. गुलाब जलएक अच्छा मॉइश्चराइजर भी है. साथही त्वचा को पोषण भीदेता है. रोजाना इसकाइस्तेमाल करने से आपकीत्वचा निखरी और जवां बनीरहती है.

5. आप दिनभर रहेंगे फ्रेश

क्या आप जानते हैंकि गुलाब जल झट सेआपके खराब मूड कोअच्छा कर सकता है? यही वजह है किजब भी आप इसेचेहरे पर लगाते हैंइसकी मनमोहक खुश्बू से आप तरोताजाहो जाते हैं औरस्ट्रेस भी दूर भागजाता है.

गुलाब जल का इस्तमाल कैसे करें 

Ø  गुलाबजल में रुई भिगाएंऔर फिर इसे फेसपर लगाएं। स्किन इसे सोख लेतो अपनी पसंद कीक्रीम लगाएं।

Ø  दहीऔर नींबू के साथ गुलाबजल मिलाएं। इस मिक्स कोचेहरे पर लगाएं। यहडार्क स्पॉट्स को हटाने मेंमदद करेगा।

Ø  दही, बेसन और गुलाब जलको मिलाकर मिक्स तैयार करें। इसे फेस परलगाएं और 10 मिनट बाद धोलें। इससे स्किन सॉफ्टहोगी और निखार आएगा।

Ø  गुलाबजल को आइस ट्रेमें डालकर फ्रीजर में रख दें।जब यह क्यूब्स अच्छेसे जम जाएं तोइनसे चेहरे को हल्के हाथसे रब करें। स्किनको ठंडक मिलने केसाथ ही ब्लड सर्कुलेशनभी बेहतर होगा।

Ø  दहीके साथ गुलाब जलमिलाकर लगाएं इससे स्किन वाइटनिंगमें मदद मिलेगी।

गुलाब जल के फायदे

 Ø  गुलाबजल का अगर रोजइस्तेमाल किया जाए तोइससे फेस पर ऑइलके कारण होने वालेपिंपल्स की समस्या दूरहो जाती है।

Ø  धूपसे स्किन जल सी जातीहै। गुलाब जल इसमें राहतदेता है।

Ø  चेहरेपर जलन की समस्याहो तो गुलाब जललगाएं। तुरंत राहत मिलेगी।

Ø  इससेस्किन को हाइड्रेट रखनेमें भी मदद मिलतीहै।

Ø  जलनेऔर कटने के निशानोंको हटाने में भी इससेमदद मिलती है।

गुलाब जल बनाने की विधि– How to Prepare Rose Water at Home in Hindi

मन में अगर अक्सरयह सवाल आता हैकि गुलाब जल कैसे बनाएं, तो इसकी आसान विधिआप नीचे पढ़ सकतेहैं। इस विधि सेघर में ही गुलाबजल बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

सामग्री :

·         सात-आठ गुलाब कीपंखुड़ियां

·         करीब1.5 लीटर उबला हुआ पानी

बनाने की विधि :

Ø  फूलोंसे पंखुड़ियों को निकालकर हल्केगुनगुने पानी से साफकर लें।

Ø  अबबड़े से जार मेंइन पंखुड़ियों को डालें औरऊपर से उबला हुआपानी डाल दें।

Ø  पानीइतना होना चाहिए किसभी पंखुड़ियां उसमें डूब जाएं।

Ø  अबजार को ढक देंऔर धीमी आंच परगर्म होने दें।

Ø  जबगुलाब की पंखुड़ियों कारंग पूरी तरह सेपानी में आ जाए, तो गैस बंद करदें।

Ø  अबइस पानी को छानकरएक बर्तन में डाल लें।

Ø  बसतैयार है आपका गुलाबजल।

गुलाब जल के इतनेसारे फायदे जानने के बाद आपसमझ ही गए होंगेकि यह बेहद गुणकारीहै। यह न सिर्फबाजार में आसानी सेमिल जाता है, बल्किइसे घर में भीबनाया जा सकता है।यहां दी गई गुलाबजल को बनाने कीविधि की मदद सेआप इसे आसानी सेबना सकते हैं। ऐसाकरने से बाजार मेंमिलने वाले केमिकल युक्तगुलाब जल के नुकसानसे त्वचा को बचाया जासकता है। बस, तोआज से ही घरमें बने ऑर्गेनिक गुलाबजल का इस्तेमाल करनाशुरू कर दें औरअपनी त्वचा व बालों परप्यार लुटाएं।

त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय

Leave a Comment