5 बेस्ट फेसपैक फॉर मॉनसून | 5 Face Pack for Monsoon

5 बेस्ट फेसपैक फॉर मॉनसून | 5 Face Pack for Monsoon

मॉनसून में बैक्टीरिया के कारण कील- मुंहासे पैदा हो जाते हैं और चिपचिपहाट आपके चेहरे का ग्लो कम कर देती है। इसलिए आप कुछ फेसपैक यूज कर सकते हैं, जो खास बरसात के लिए हैं।


मुलतानी मिट्टी का फेसपैक – Multani Mitti Face Pack

अगर आपके चेहरे पर बार- बार ऑयल आता है या मौसम में उमस के कारण चिपचिपाहट होती है तो आपके लिए मुलतानी मिट्टी का फेस पैक सबसे अच्छा है। इसके लिए आप 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल और 3- 4 बूंदें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी इस पैक को लगाएं। फिर 15 से 20 मिनट बाद हाथों को हल्का गीला करके इस पैक को हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटाएं।

केले का फेसपैक – Banana Face Pack

केले को लगाने से स्किन में ग्लो आता है इसलिए एक- चौथाई केले को अच्छी तरह से मसलकर पेस्ट बना लें। अब एक मुट्ठी पुदीने की पत्तियां पीस लें। इन दोनों पेस्ट को मिलाकर पैक तैयार करें। इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की डालें और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। इससे डल स्किन में ग्लो आ जाएगा।

बेसन और हल्दी का फेसपैक

हल्दी बारिश के मौसम में त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर त्वचा का रंग निखारती है और दाग- धब्बे हटाती है। बेसन और हल्दी का फेसपैक बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन और दो चुटकी हल्दी लें। इन दोनों को गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिन में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।

चंदन फेसपैक – Chandan Face Pack

चंदन त्वचा के लिए वरदान है। इसलिए बारिश के मौसम में आप 2 चम्मच चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिक्स करके पैक बना लें। इस पैक को 10 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें। यह पैक चेहरे का ऑयल हटाकर आपको ग्लोइंग स्किन देगा।

दही- बेसन का फेसपैक

दही और बेसन का फेसपैक लगाने से स्किन की चमक वापस आती है और इससे स्किन स्मूद भी हो जाती है। एक बोल में दो चम्मच दही निकाल लें। अब इसमें एक चम्मच बेसन मिला लें। दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसका क्रीमी पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब इसको चेहरे और गर्दन पर लगाना है। ध्यान रखें कि जब भी इसे चेहरे पर लगाएं तो इसकी पतली लेयर ही लगाएं। पैक के सूखने के बाद अगर आपके चेहरे पर पिंपल या फुंसी वगैरह हैं तो इसे रगड़ना नहीं है, नॉर्मल पानी से इसे धो लें। अगर आपकी स्किन क्लियर है तो हाथ में ज़रा सा पानी लेकर इस पैक को हल्का सा मसलकर निकालें।

Leave a Comment